Advertisement

Gujarat Assembly Election 2022: अमित शाह के गढ़ नारणपुरा विधानसभा सीट पर क्या रहेगा बीजेपी का दबदबा ?

Gujarat Vidhansabha Election 2022: अहमदाबाद का नारणपुरा विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गढ़ है. साथ ही यह सीट पूर्व राजस्व मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में नारणपुरा सीट से बीजेपी के कौशिकभाई जमनादास पटेल जीते थे. इससे पहले 2012 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह ने जीत दर्ज की थी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
दिग्विजय पाठक
  • अहमदाबाद,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी मैदान में उतरने वाले सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने तरीके से चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गईं हैं. नारणपुरा विधानसभा सीट अहमदाबाद के लगातार बढ़ते पश्चिमी भाग का सबसे पुराना क्षेत्र है. 

नारणपुरा विधानसभा सीट 2008 के विभाजन के बाद अस्तित्व में आई. यह सीट गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आती है. इस सीट पर जितना पाटीदार वोटरों का दबदबा है. उतने ही ओबीसी वोटर भी हैं.  

Advertisement

अहमदाबाद का नारणपुरा विधानसभा क्षेत्र पूर्व राजस्व मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है. साथ ही यह सीट बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गढ़ है. सालों से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. नारणपुरा राजधानी गांधीनगर के अंतर्गत आता है और पूरी तरह से शहरी क्षेत्र है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में नारणपुरा सीट से बीजेपी के कौशिकभाई जमनादास पटेल जीते थे. इससे पहले 2012 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित शाह ने जीत दर्ज की थी. अहमदाबाद के शहरी क्षेत्र में शामिल नारणपुरा में बीजेपी की अच्छी पकड़ मानी जा रही है. 

नारणपुरा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के अनुसार इस क्षेत्र में अधिकांश सेवाओं को अच्छी तरह से विकसित किया गया है. हालांकि, कुछ बुनियादी सुविधाओं की कमी है. इनमें मुख्य रूप से पानी की समस्या शामिल है. इसके अलावा यहां न तो पानी का सबस्टेशन खोला गया है और न ही वादे के मुताबिक पानी की टंकी बनाई गई है. यहां के लोगों ने अपने खर्चे पर बोरिंग कराने का काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement