Advertisement

Gujrat: कांग्रेस उम्मीदवार बोले- अब मुस्लिम ही पार्टी को बचा सकते हैं, बीजेपी ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, 'खुलेआम मुस्लिम तुष्टीकरण! यह कोई संयोग नहीं है! पहले हिंदू आस्था को कई कांग्रेस नेताओं द्वारा गाली दी गई और अब तुष्टिकरण का भाईजान बनने की होड़ क्योंकि उन्हें गोपाल इटालिया और राजेंद्र पाल से  डर है! कांग्रेस = मुझे सांप्रदायिकता चाहिए #चुनावीहिंदू.”

गुजरात विधानसभा चुनाव गुजरात विधानसभा चुनाव
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

गुजरात के सिद्धपुर से कांग्रेस उम्मीदवार चंदन ठाकोर के हाल में कहा था कि केवल मुसलमान ही कांग्रेस को बचा सकते हैं. इसके बाद से भाजपा कांग्रस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, ' खुलेआम मुस्लिम तुष्टीकरण! यह कोई संयोग नहीं है! पहले हिंदू आस्था को कई कांग्रेस नेताओं द्वारा गाली दी गई और अब तुष्टिकरण का भाईजान बनने की होड़ क्योंकि उन्हें गोपाल इटालिया और राजेंद्र पाल से  डर है! कांग्रेस = मुझे सांप्रदायिकता चाहिए #चुनावीहिंदू.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान पहसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से आया था जब उन्होंने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सिद्धपुर प्रत्याशी चंदनजी ठाकोर कह रहे हैं, ''सिर्फ मुसलमान ही कांग्रेस को बचा सकते हैं!! बीजेपी सरकार ने आपकी तीन तलाक़ और हज सब्सिडी बंद कर दी.” 

1 दिसंबर से शुरू होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने प्रचार अभियान में तेजी ला दी है. सिद्धपुर से गुजरात के कांग्रेस उम्मीदवार चंदन ठाकोर ने शनिवार को एक रैली के दौरान कहा, ''इन लोगों ने पूरे देश को गड्ढे में धकेल दिया है. और अगर कोई है जो देश को बचा सकता है तो वो है मुस्लिम समुदाय. और अगर कोई कांग्रेस पार्टी को बचा सकता है, तो वह मुस्लिम समुदाय है.”

Advertisement

ठाकोर ने आगे कहा, “मैं इसका केवल एक उदाहरण साझा करूंगा. एनआरसी के मुद्दे पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सड़कों पर उतरीं. मुसलमानों के लिए कोई दूसरी पार्टी खड़ी नहीं हुई. यह एकमात्र पार्टी है जो पूरे देश में आपकी रक्षा कर रही है.”

कई मुद्दों को उठाते हुए और सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “इस भाजपा ने आपको कई पहलुओं से परेशान करने की कोशिश की. तीन तलाक के मुद्दे पर वे सुप्रीम कोर्ट गए और कानून लाए. हज पर जाने के लिए कांग्रेस ने आपको सब्सिडी दी. लेकिन बीजेपी ने अपनी गलत नीतियों के चलते उसे भी खत्म कर दिया. उन्होंने आपके छोटे व्यवसायों के लिए आपको मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त कर दिया. भविष्य में, ताकि वे फिर से अपनी बाहुबल की राजनीति का सहारा न लें, परिस्थितियां आपके सामने हैं... हम आपकी रक्षा करेंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement