Advertisement

'देश ही नहीं विदेश में भी गुजरात के बारे में लिख कर भेजा', कांग्रेस पर BJP ने लगाया राज्य की छवि खराब करने का आरोप

गुजरात चुनावों से पहले पंचायत आजतक का महामंच सजा है. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भी हिस्सा लिया. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर गुजरात की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले, आजतक ने अहमदाबाद में 'पंचायत आजतक' का मंच सजाया है जिसमें राजनीति के दिग्गज शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने भी हिस्सा लिया और मंच पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा.

'कांग्रेसियों ने गुजरात की छवि खराब की' 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात की छवि खराब करने का काम किया है. देश ही नहीं विदेश में भी इन्होंने गुजरात के बारे में लिख-लिखकर भेजा है. गुजरात छोड़िए, इन्होंने भारत की संप्रभुता का अपमान किया है. इससे ज्यादा गुजरात का क्या अपमान हो सकता है. इन्हें गुजरात के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

Advertisement

'गुजरात के विकास को एक अलग डाइमेंशन में खड़ा किया है'

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात का गौरव नए स्वरूप में उभरकर आ रहा है. उन्होंने कहा हमारी सरकार आने से पहले, कांग्रेस सरकार के दौरान भी भारत मिसाइल तो बनाता था न? हम इंटर कॉन्टिनेंटल लॉन्ग रेंज मिसाइल बनाते थे और हवाई जवाज नहीं बना सकते थे? ये बात तर्कसंगत लगती है क्या. पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीय वायु सेना के लिए एयर बस के साथ मिलकर हवाई जहाज बन रहा है और वह भी गुजरात में बन रहा है. तो हमने गुजरात के विकास को एक अलग डाइमेंशन में खड़ा किया है. जबकि कांग्रेस पिछले 20 सालों ने गुजरात के बारे में नकारात्मक छवि प्रस्तुत करने में लगी रही.

गुजरात में कौन है कांग्रेस का चेहरा?

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा से सवाल किया गया कि कौन है वो चेहरा जो मोदी को चुनाव में चुनौती देगा? इसपर उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव पूरी कांग्रेस पार्टी, पार्टी की आइडियोलॉजी और अध्यक्ष खड़गे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया. इसपर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी पूरी कांग्रेस पार्टी में शामिल हैं. 

Advertisement

'जनता इस बार हमें 125 सीटों के पार पहुंचाएगी'

आजतक के मंच पर उन्होंने दावा किया कि गुजरात में इस बार कांग्रेस को 77 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलेगा और मोदी जी के भले ही कितने भाषण हो जाएं, लेकिन कोरोना और मोरबी के जख्मों को गुजरात की जनता नहीं भूल पाएगी. उन्होंने अंत में यह भी कहा कि हमें विश्वास है कि जनता इस बार हमें 125 सीटों के पार पहुंचाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement