Advertisement

केजरीवाल पर बोले राघव चड्ढा- वो गुरु हैं, मैं चेला, वो मेरे हीरो, मैं उनका फैन

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में गुजरात के सियासी मिजाज को समझने के लिए आजतक ने 'गुजरात पंचायत' कार्यक्रम रखा है, जिसके मंच पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शिरकत की और उन्होंने केजरीवाल को अपना गुरू बताते हुए खुद को उनका चेला बताया.

आजतक के पंचायत कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा आजतक के पंचायत कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत आजतक के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी शामिल हुए. चड्ढा ने बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोला और दिल्ली, पंजाब की तरह गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया. इस दौरान राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को अपना होरी और खुद को उनका फैन बताया. केजरीवाल को राघव चड्ढा ने अपना राजनीतिक गुरु बताया और कहा कि मैं उनकी उंगली पकड़कर राजनीति में आया हूं. 

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमारी पार्टी के संयोजक है. हम उनके नाम पर चुनाव लड़ते हैं और हमें उनके ही नाम पर वोट पड़ता है. हम उनका नाम इस्तेमाल करके गारंटी देंगे और हम उनके नाम पर ही वोट लेंगे. केजरीवाल के नाम बार-बार लेने के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि वो हमारे राजनीतिक गुरू हैं और मैं उनका चेला हूं. केजरीवाल की ही उंगली पकड़कर मैंने राजनीति में चलना सीखा है. वो मेरे हीरो हैं और मैं उनका फैन हूं. 

केजरीवाल तक राजनीतिक सीमित होने के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि हम लोग कौन है. हम चार्टेड अकाउंट हैं. हम किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आते हैं. हमारे घर में हमसे पहले कोई राजनीति में नहीं था और न ही हमारे बाद कोई राजनीति में आएगा. हम पढ़े लिखे युवा हैं, जिसके दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत है. इसी मिशन को लेकर केजरीवाल चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के विचार से हम लोग जुड़े हैं. 

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में जिस तरह से बिजली-पानी के क्षेत्र में क्रांति हुई है, उसे गुजरात भी लोग चाहते हैं. बीजेपी हमारे वोटों को काटने के लिए सारी पार्टियां स्पोंसर करती है. कभी किसानों की पार्टी बना देती है. पंजाब में पानी, बिजली के क्षेत्र में क्रांति आई है. एक ही नेता है, जो कहता है, वो करके दिखाता है. एक ही शख्स है जो ईमानदार है. पंजाब के बारे में कहा जाता था कि वहां कर्ज है, कैसे वादे पूरे करेंगे. हम केजरीवाल के नाम पर चुनाव लड़ते हैं.

केजरीवाल को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद

उन्होंने दीवार फिल्म का डायलॉग सुनाया. कहा- बीजेपी वाले आते हैं और कहते हैं कि हमारे पास ईडी है, सीबीआई, पुलिस, पावर, आईटी है तो हम कहते हैं कि हमारे पास केजरीवाल हैं. जिन्हें भगवान कृष्ण का आशीर्वाद है. चड्ढा ने आगे कहा कि वो आंदोलन में केजरीवाल से जुड़ गए. गोपाल पेशे से कांस्टेबल थे. हम पढ़े लिखे वो युवा हैं, जिनमें देश के लिए कर गुजरने की भावना है. देश की राजनीति को कीचड़ से निकालना है.

पंजाब में 50 साल से अकाली दल तो कभी कांग्रेस की सरकारें हुआ करती थीं. म्यूजिकल चेयर चलती थी. पंजाब के लोगों ने 50 साल के शासन को उखाड़ फेंका और आप को मौका दिया. इसी तरह तरह गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें रही हैं. गुजरात का निर्माण 1960 में हुआ था. 2022 तक 35 साल कांग्रेस, 27 साल बीजेपी की सरकार रही है. इसके बाद भी लोग बिजली, पानी और सड़कों की मांग कर रहे हैं. ये लोग बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पाए. अपने पुरानी पार्टियों को हटाकर पढ़ी लिखी ईमानदार पार्टी को मौका दे रहे हैं. केजरीवाल को चुन रहे हैं. 

Advertisement

बीजेपी से मुकाबले के लिए एक ही पार्टी

उन्होंने कहा कि ये धारणा है कि हम उन्हीं राज्यों में अच्छा करते हैं, जहां कांग्रेस से टक्कर होती है. ये गलत है. 2015 का दिल्ली चुनाव सबसे बड़ा चुनाव था. तब कांग्रेस मैदान में नहीं थी. बीजेपी बनाम आप का चुनाव था. बीजेपी को हम वहां 32 सीटों से 3 सीटों पर ले आए. हम बीजेपी के सामने कमजोर नहीं पड़ते. ना घुटने टेकते हैं. आज देश में सिर्फ एक ही पार्टी है- वो आप है. कांग्रेस तो दूर तक नहीं है. हिमाचल में हम बहुत अच्छा करेंगे. देश की राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा बनाम आप के बीच चुनाव होने वाले हैं. 

कांग्रेस तो अब एनजीओ बन गई 

आप को वोट कटुआ पार्टी कहे जाने के सवाल पर कहा कि हमें बीजेपी, कांग्रेस के परंपरागत और साइलेंट वोट भी समर्थन दे रहे हैं. वोट दे रहे हैं. उन्होंने सर्वे के आंकड़े भी गिनाए. कहा- हम सबका वोट ले रहे हैं. आज कांग्रेस पार्टी की 2022 के चुनाव में 5 सीटों से ज्यादा नहीं आ रही हैं. कांग्रेस एनजीओ बन गई है. ये सिर्फ चुनाव में दिखते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement