Advertisement

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात में ड्रग्स पकड़ी जा रहीं क्योंकि सरकार अलर्ट हैः बोले गुजरात के गृहमंत्री

Panchayat Gujarat: राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उनकी तरफ से राजनीति पर चर्चा हुई है, ड्रग्स मुद्दे पर सफाई दी गई है और मोरबी हादसे पर भी विस्तृत जानकारी दी गई. 

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात चुनाव के करीब आते ही पंचायत आजतक का मंच भी सज गया है. इसी मंच पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उनकी तरफ से राजनीति पर चर्चा हुई है, ड्रग्स मुद्दे पर सफाई दी गई है और मोरबी हादसे पर भी विस्तृत जानकारी दी गई. 

ड्रग्स कारोबार पर सांघवी की दो टूक

Advertisement

जब हर्ष सांघवी से गुजरात में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये तो अच्छी बात है कि राज्य में अब ड्रग्स पकड़े जा रहे हैं. इस काम के लिए तो गुजरात पुलिस की, मेरी तारीफ होनी चाहिए. अगर हम ड्रग्स पकड़ रहे हैं, ये तो अच्छी बात है. गोलियों के बीच गुजरात पुलिस ने हजारों करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. हमने तो ड्रग्स का नेटवर्क तोड़ने का काम किया है. सभी जानते हैं कि देश में ड्रग्स की सबसे बड़ी राजधानी कौन सी है...वो सिर्फ पंजाब है, वहां की सरकार को आंकड़े जारी करने चाहिए, वहां की पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है. हमने तो दूसरे राज्यों में भी अपनी पुलिस के माध्यम से ड्रग्स कारोबार का नेटवर्क ध्वस्त करने का काम किया है.

Advertisement

हर्ष सांघवी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर राज्य में या कही दूसरी जगह भी ड्रग्स का कारोबार चल रहा है तो ये सामान्य अपराध नहीं है. ये एक इंटरनेशनल रैकेट है. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक, सभी हर बार इस मुद्दे पर बात करते हैं. उनकी तरफ से अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. मैं खुद इस विषय को लेकर रोज लड़ रहा हूं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

नकली शराब पर दी ये सफाई

अब हर्ष सांघवी ने ड्रग्स पर तो बात की ही, इसके अलावा नकली शराब के कारोबार पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने इसे भी एक गंभीर विषय माना है. इस बारे में उन्होंने कहा कि ये विषय सही तौर पर सामाजिक विषय है. .इस पर राजनीति नहीं कर सकते हैं. भी के साथ मिलकर जमीन पर बेहतर काम कर रहे हैं. धूम्रपान से लेकर ड्रग्स तक, मुहिम छे़ड़ी गई है. हम तो इस स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं कि नकली शराब का कारोबार करने वाला एक शख्स दुबई भाग गया था, उसे भी वापस लाया गया है. किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जा रहा है.

जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी

इन मुद्दों पर तो चर्चा हुई ही, चुनावी मौसम में गुजरात में अपनी जीत को लेकर भी हर्ष सांघवी आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता साथ मिलकर चुनाव लड़ती है. बीजेपी और गुजरात की जनता दो सिक्के के एक पहलू हैं. हम तो एक बड़ा परिवार हैं, जो हर बार साथ रहता है और ये रिश्ता समय के साथ और ज्यादा मजबूत होता रहता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement