Advertisement

'कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, कांग्रेस तो इसे बोझ समझती थी,' बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कच्छ जिले के अंजार में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अगर आपने कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. मेरे कच्छ के पास क्या नहीं है, मैं इस पर्यटन के लिए पूरे देश को, पूरी दुनिया को यहां लाना चाहता हूं. कच्छ को कांग्रेस बोझ समझती थी, मुझे कच्छ के भीतर ताकत दिखती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान आखिरी चरण में चल रहा है. बीजेपी ने कैंपेनिंग में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर ताबड़तोड़ रैलियां कीं. पीएम ने सबसे पहले आज पलिताना में सभा की. उसके बाद कच्छ के अंजार में जनसभा को संबोधित किया. कच्छ के अंजार में पीएम मोदी ने कहा कि गांवों को भूलने का काम कांग्रेस ने किया. कांग्रेस ने शहर और गांवों के बीच की खाई को चौड़ा करने का काम किया. इस भाजपा सरकार ने गांवों और शहरों में समान रूप से सुविधाएं बढ़ाने का काम किया है.

Advertisement

पीएम ने आगे कहा- ये कच्छ की धरती हुनर ​​की धरती है, कर्तव्य की भूमि है, संकल्प की भूमि है. आज मेरा कच्छ पूरे हिन्दुस्तान में सबसे तेज चलने वाला बन गया. हमारे कच्छ ने 2002 में तय किया, मोदी के नेतृत्व में चलने का और मोदी ने तय किया, यह कच्छ को पहले से भी ज्यादा आन, बान और शान से खड़ा करना है.

उन्होंने कहा- मकरंददा ने 400 वर्ष पहले लिखा था- सिंधु, नर्मदा और सरस्वती का संगम कच्छ की धरती पर होगा, मकरंददा की बात आज पक्की हो गई है. 2023 में पूरा विश्व इस बड़े अन्न वर्ष को मनाने जा रहा है, हमारा बाजरा, ज्वार, रागी पूरी दुनिया में खाया जाने वाला है. 2023 में पूरा विश्व इस बड़े अन्न वर्ष को मनाने जा रहा है. हमारा बाजरा, ज्वार, रागी पूरी दुनिया में खाया जाने वाला है.

Advertisement

पीएम ने कहा कि कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. मेरे कच्छ के पास क्या नहीं है, मैं इस पर्यटन के लिए पूरे देश को, पूरी दुनिया को यहां लाना चाहता हूं. कच्छ को कांग्रेस बोझ समझती थी, मुझे कच्छ के भीतर ताकत दिखती है. मैं कच्छ के लोगों में ताकत देखता हूं. 

पीएम मोदी ने जामनगर के गोर्धानपुर में भी सभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि गुजरात में बीजेपी सरकार बनाएगी. चारों ओर एक स्वर, एक ही ध्वनि है. फिर बीजेपी सरकार. लक्ष्मीजी यानी समृद्धि, हम गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना शानदार और मजबूत बना रहे हैं कि लक्ष्मीजी का मन करेगा कि हम यहां आएं. ये चुनाव 5 साल के लिए नहीं है, ये चुनाव अगले 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करने वाला है. अब गुजरात मैन्युफैक्चरिंग स्टेट है. बता दें कि पीएम रात 8 बजे राजकोट में सभा को संबोधित करेंगे.

राज्य में दो दिन बाद पहले चरण की वोटिंग

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग के सिर्फ दो दिन का समय बचा है. एक दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पांच दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को हिमाचल के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement