Advertisement

गुजरात में किसानों का 3 लाख तक का कर्ज होगा माफ, राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव से पहले कई बडे़ ऐलान किए. राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाती है, तो वे किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने किसानों को फ्री बिजली, घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट फ्री बिजली जैसे वादे भी किए.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर/सुप्रिया भारद्वाज
  • अहमदाबाद,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे. सूबे में 27 साल सत्ता का वनवास तोड़ने के लिए राहुल गांधी ने कई बडे़ ऐलान किए. राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सरकार बनाती है, तो वे किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर देंगे. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने किसानों को फ्री बिजली, घरेलू कनेक्शन पर 300 यूनिट फ्री बिजली जैसे वादे भी किए. 

Advertisement

राहुल गांधी ने किए अहम वादे

राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो किसान का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा. दूसरा वादा राहुल ने किया कि कोरोना में तीन लाख लोगों की मृत्यु हुई है. अस्पताल के सामने लाइन में लोगों को देखा होगा. क्या सरकार ने कोई मुआवजा दिया? कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को कांग्रेस चार लाख रुपये मुआवजा देगी.
 
राहुल गांधी ने तीसरा वादा किसानों की बिजली बिल माफ करने का किया है. राहुल ने कहा कि गुजरात के सभी किसानों का बिजली बकाया माफ किया जाएगा और हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा राहुल ने वादा किया कि गुजरात में तीन लाख स्कूल बनाए जाएंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. साथ ही वादा किया है कि राज्य में एलपीजी गैस का एक सिलेंडर जो 1000 रुपये का है उसे 500 रुपये में दिया जाएगा.

Advertisement

राहुल गांधी ने बेरोज़गारी और महंगाई से निजात दिलाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों की मदद की जाएगी, जिसे छोटे और मंझोले कारोबारी मज़बूत हो सकेंगे.  गुजरात के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया और 10 लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात कही.

सरदार पटेल का जिक्र किया

राहुल ने कहा कि पिछले 25 सालों से आप लोग क्या सहन कर रहे हैं, उसे मैं समझता हूं. आप लोंगो की लड़ाई सियासी पार्टी से नहीं है, ये लड़ाई बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ नहीं है. समझना होगा कि आप किसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल ने कहा कि सरदार पटेल की बीजेपी ने मूर्ति बनायी, सब से बड़ी मूर्ति बनायी बीजेपी नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लोगों ने बनाई है. सरदार पटेल अपनी ज़िंदगी के दौरान किस से लड़े और किस लिए लड़ते रहे. वो सिर्फ़ एक इन्सान नहीं थे वो किसान और हिन्दुस्तान के लोगों की आवाज़ थे. जो भी उनके मुंह से निकलता है वो हिन्दुस्तान के हित के लिए था, उनके भाषण को सुनोगे तो उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी में किसानों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला और न ही किसानों के खिलाफ कोई काम किया.

राहुल गांधी ने कहा कि सरदार पटेल ने लोकतांत्रिक संस्था को खड़ा किया. सरदार पटेल के बिना अमूल खड़ा नहीं हो सकता है. बीजेपी सबसे बड़ी मूर्ति खड़ा करती है, लेकिन जिस विचार के लिए सरदार लड़े उस किसान के खिलाफ काम करती है. एक और सरदार पटेल की मूर्ति और दूसरी तरफ उन लोगों के लिए सरदार पटेल पूरी ज़िंदगी लड़े उनके ख़िलाफ़ ये सरकार है. गुजरात में उद्योगपति का क़र्ज़ माफ़ होता है लेकिन किसान का क़र्ज़ कभी माफ़ नहीं करते. सरदार पटेल होते तो वो किसानों के खिलाफ कभी ऐसे क़ानून नहीं लाते.

Advertisement

राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, सरकार ने किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया. सरदार पटेल आज होते तो वो जो कहते वही हमने वहां कर दिया. यहां पर भी तीन लाख तक का किसानों का क़र्ज़ माफ़ करते. गुजरात में जिन संस्था को सरदार पटेल ने बनाया जिस संस्था की नींव रखी उनके लोगों को परेशान किया जा रहा है. मुद्रा पोर्ट ड्रग्स का सेन्टर बन गया है, क्यों सरकार इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं करती हैं और क्या कारण है कि हर दो महीने पर मुद्रा पोर्ट से ड्रग्स मिलता है. इसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं होती.

केजरीवाल की तरह खेला फ्री वाला दांव

कांग्रेस ने गुजरात में बीजेपी के सियासी आधार को तोड़ने के लिए केजरीवाल की तरह फ्री का दांव खेला है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस कर्जमाफी का ऐलान कर किसानों का दिल जीतना चाहती है. राहुल गांधी ने चुनाव से पहले किसानों को साधने के लिए कर्जमाफी से लेकर मुफ्त बिजली देने जैसे कई अहम वादे किए हैं.

कांग्रेस द्वारा किए गए वादों के मुताबिक कर्ज माफी के साथ साथ 10 घंटे तक मुफ्त बिजली, प्राकृतिक आपदाओं के लिए मुआवजा योजना, पहली कैबिनेट बैठक में मौजूदा भूमि सर्वेक्षण रद्द करने, समर्थन मूल्य पर सभी कृषि उपज की खरीद, दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी, केंद्र पर दबाव सहित आश्वासन कृषि जिंसों पर जीएसटी रद्द करने के लिए काम किया जाएगा.

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस मजबूत

बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 98 सीट ऐसी हैं, जो ग्रामीण इलाकों में आती है. ये सभी सीटें राज्य में निर्णायक भूमिका निभाती हैं. अगर इन 98 सीटों में से 80-85 फीसदी सीटों पर भी कब्जा कर लिया जाए, तो राज्य में सरकार बनाई जा सकती है. कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी सहित तमाम वादे करके ग्रामीण वोटों को साधने का दांव चला है. 

कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीण मतदाताओं के जरिए 77 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. ग्रामीण इलाके में कांग्रेस का पल्ला भारी रहा था, लेकिन शहरी क्षेत्रों की सीटों पर पिछड़ जाने के चलते सत्ता का वनवास खत्म करने में कामयाब नहीं हो सकी थी. 2022 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी किसानों की दो लाख रुपये तक कर्जमाफी का दांव चला है तो मुफ्त बिजली का भी वादा कर रखा है. ऐसे में कांग्रेस ने किसानों का 3 लाख रुपये तक की कर्जमाफी का वादा किया.  

गुजरात में कांग्रेस की पकड़ हमेशा से ग्रामीण इलाकों में काफी मजबूत रही है जबकि बीजेपी शहरी इलाकों में बढ़त बनाए रखती है. इसीलिए कांग्रेस किसानों को साधने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है. इसी मद्देनजर राहुल गांधी ने किसानों के जरिए बड़ा दांव चला है और ग्रामीण मतदाताओ को साधने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. 

Advertisement

राहुल के 8 वचन:-

1. हर गुजराती को 10 लाख तक का इलाज कराने की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी, दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी.
2. 4 लाख रुपये का कोविड कॉम्पन्सेशन, गुजरात के उन 3 लाख परिवारों दिया जाएगा जिन्होंने अपने लोगों को कोविड महामारी में खोया है.
3. किसानों के 3 लाख तक के कर्जे माफ किए जाएंगे, किसानों की बिजली बिल माफ किए जाएंगे. आम उपभोक्ताओं की 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
4.. युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी, जिसमें 50% नौकरियों पर हक लड़कियों का होगा. 
5. गुजरात में सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम खत्म कर देंगे और युवाओं  के लिए 3000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
6. पूरे गुजरात में 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे और लड़कियों की  KG से PG शिक्षा मुफ्त होगी.
7. गुजरात के  दुग्ध उत्पादकों को 1 लीटर पर 5 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी, गैस सिलिंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे.
8. करप्शन के खिलाफ कानून लाएंगे और पिछले 27 वर्षों में हुए करप्शन की जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement