Advertisement

Gujarat Assembly Election 2022: किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा! जानिए सोजीत्रा विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

आणंद जिले की सोजीत्रा विधानसभा सीट का सिर्फ राजनीतिक ही नहीं ऐतिहासिक महत्व भी है. सोजीत्रा विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 20 हजार 663 है. इनमें 1 लाख 13 हजार 821 पुरुष और 1 लाख 06 हजार 835 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 07 अन्य वोटर हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
दिग्विजय पाठक
  • आणंद,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मी तेज हो गई है. आणंद जिले की सोजीत्रा विधानसभा सीट में आने वाली सोजीत्रा आजादी के इतिहास से जुड़ा शहर है. सिर्फ राजनीतिक ही नहीं ऐतिहासिक महत्व भी है. स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध मूर्तिकार कांतिभाई पटेल का जन्म भी सोजीत्रा में ही हुआ था. विद्यानगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा भी उन्हीं के द्वारा तैयार की गई थी.

Advertisement

विधानसभा चुनाव 2002 के बाद आणंद जिले की सोजीत्रा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा था. विधायक रहे अंबालाल रोहित विधानसभा के नेता रह चुके हैं. हालांकि, पिछले 2 कार्यकाल से राजनीतिक तस्वीर बदल रही है और यहां कांग्रेस का दबदबा है. वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेस की पूनम परमार ने जीत दर्ज की थी. 

पूनम परमार ने बीजेपी के विपुल पटेल को 5 हजार वोटों से हराया था. वर्ष 2012 के चुनाव में भी कांग्रेस ने बाजी मारी थी और ये मुकाबला बेहद रोचक रहा था. इस सीट के नतीजे चुनाव-दर चुनाव बदलते रहे है. 

मतदाताओं के आंकड़े
आणंद जिले की सोजीत्रा विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 20 हजार 663 है. इनमें 1 लाख 13 हजार 821 पुरुष और 1 लाख 06 हजार 835 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 07 अन्य वोटर हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement