Advertisement

Gujarat Election: भावनगर जिले की तलाजा विधानसभा सीट पर रहा है BJP का दबदबा, क्या कांग्रेस दोहराएगी अपना प्रदर्शन

तलाजा गुजरात के प्रसिद्ध संत कवि भक्त नरसिंह मेहता का जन्म स्थान है. यह सौराष्ट्र के पूर्वी तट पर शेत्रुंजी और तालाजी नदियों के तट पर स्थित है. तलाजा तालुका का मुख्यालय भी है. तलाजा सीट पर कोली समुदाय के 68 हजार मतदाताओं का दबदबा है.

गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
दिग्विजय पाठक
  • भावनगर,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पारा हाई है. राजनीतिक दल अपनी रणनीति बना रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. आइए जानते हैं कि भावनगर जिले की तलाजा विधानसभा सीट के सियासी समीकरण के बारे में-  

तलाजा गुजरात के प्रसिद्ध संत कवि भक्त नरसिंह मेहता का जन्म स्थान है. यह सौराष्ट्र के पूर्वी तट पर शेत्रुंजी और तालाजी नदियों के तट पर स्थित है. तलाजा तालुका का मुख्यालय भी है. तलाजा सीट पर कोली समुदाय के 68 हजार मतदाताओं का दबदबा है और इस सीट पर 30 हजार ब्राह्मण वोटर हैं. यहां ब्राह्मण वोटरों का भी दबदबा है.  

Advertisement

इसके अलावा तलाजा विधानसभा सीट पर 14 हजार क्षत्रिय वोटर और 20 हजार यादव वोटर हैं. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. यही वजह है कि 1995 के बाद से बीजेपी यहां एक भी चुनाव नहीं हारी है. हालांकि, 2017 के चुनाव में कांग्रेस के कनुभाई मथुराभाई बरैया ने जीत दर्ज की थी. 

भावनगर जिले का तलाजा विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहा है. इसके अलावा यहां बारिश का पानी भरने से नाले की जल निकासी की समस्या प्रमुख है. यहां किसानों की शिकायत है कि उनके अनाज की किफायती दाम नहीं मिलते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement