Advertisement

Gujarat Assembly Election 2022: वडोदरा की वाघोडिया विधानसभा सीट का क्या है चुनावी समीकरण?

वाघोडिया विधानसभा सीट पर कुल वोटर दो लाख 28 हजार 946 हैं. इस विधानसभा सीट पर 1962 से 2017 तक कुल 13 बार चुनाव हुए हैं. इसमें बीजेपी ने पिछले 6 चुनाव में लगातार जीत हासिल की है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के मधु श्रीवास्तव 63 हजार 49 वोट हासिल कर यहां से चुनाव जीते थे.

गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

वडोदरा को संस्कारी नगरी के तौर पर जाना जाता है. यहां की वाघोडिया सीट में कुछ हिस्से तहसील के और कुछ हिस्से वडोदरा शहर के शामिल हैं. इस सीट पर गैर गुजराती वोटर की संख्या भी काफी ज्यादा है. आज हम बात कर रहे हैं, वडोदरा की वाघोडिया विधानसभा सीट की और आपको बताएंगे कि यहां क्या हैं चुनावी समीकरण...? 
  
वाघोडिया विधानसभा सीट पर बीजेपी के विधायक मधु श्रीवास्तव का 1998 से अभी तक दबदबा बरकरार है. इस सीट पर पहली बार 1995 में मधु श्रीवास्तव निर्दलीय विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. वो दबंग नेता के तौर पर जाने जाते हैं. मधु श्रीवास्तव 2002 के दंगों में बेस्ट बेकरी केस को लेकर भी काफी चर्चा में थे.

Advertisement

मतदाताओं के आंकड़े  
वाघोडिया विधानसभा सीट पर कुल वोटर दो लाख 28 हजार 946 हैं. इस विधानसभा सीट पर वर्ष 1962 से 2017 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इसमें पिछले 6 चुनाव में लगातार बीजेपी ने जीत हासिल की है.

2017 के चुनाव में कुल वोटिंग 76.9 प्रतिशत हुई थी. इसमें भाजपा के उम्मीदवार मधु श्रीवास्तव को 63 हजार 49 वोट मिले थे और उन्होंने जीत हासिल की थी. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह वाधेला को 52 हजार 734 वोट मिले थे.

वाघोडिया विधानसभा सीट पर 2012 के चुनाव में बीजेपी के मधु श्रीवास्तव को 65 हजार 851 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस  के जयेश पटेल को 60 हजार 63 वोट मिले थे. 

हाल ही में हुए स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी के मधु श्रीवास्तव अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे. मगर, बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उन्होंने पार्टी के सामने बगावत भी कर दी थी. मधु श्रीवास्तव 2022 के चुनाव को लेकर कह चुके हैं कि पार्टी अगर टिकट नहीं देती है, तो भी वह चुनाव लड़ेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement