गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह से बन चुका है. राज्य में जमकर प्रचार हो रहा है, इस बीच गुजरात चुनाव के कद्दावर नेता पंचायत आजतक एक मंच पर शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भी हिस्सा लिया. गुजरात में कौन है कांग्रेस लीडरशिप का चेहरा? देखें आलोक शर्मा ने क्या जवाब दिया.
Gujarat elections are round the corner and this has intensified the political activities in the state. Aajtak organised "Panchayat Aajtak" special show based on this poll where BJP and Congress spokespersons Sudhandshu Trivedi and Alok Sharma respectively and had a debate over the hot topic of elections.