चुनाव के वक्त जनता को भ्रम में डालने की पॉलिटिक्स भी गुजरात में चल रही है. जहां बीजेपी ने प्रधानमंत्री को दी गई गाली के बाद कहा कि केजरीवाल और कांग्रेस मिले हुए हैं. कांग्रेस कहती है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की मैच फिक्सिंग है. सिसोदिया से 9 घंटे पूछताछ दिल्ली में हुई तो गुजरात में केजरीवाल ने कह दिया कि बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत है.
The politics of misleading the public at the time of elections is also going on in Gujarat. Where BJP said after abusing the Prime Minister that Kejriwal and Congress are together. Congress says that there is match-fixing between BJP and Aam Aadmi Party. Watch this video to know more.