Gujarat Exit Poll: आजतक-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी के खाते में रिकॉर्ड जीत का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात में 131 से 151 सीटें, कांग्रेस को 16 से 30, आम आदमी को 9 से 21 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस वीडियो में देखें इसपर क्या बोले कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हार्दिक पटेल.
Aaj Tak-Axis My India in its exit poll has predicted a record victory for the BJP in Gujarat. In this exit poll, BJP is getting 131 to 151 seats in Gujarat, Congress 16 to 30, Aam Aadmi 9 to 21 and others 2 to 6 seats. Watch this video to know what Hardik Patel has said on this.