गुजरात में आम आदमी पार्टी ने पूरा दमखम झोंक दिया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. अपनी अहमदाबाद यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने सफाई कर्मियों से मुलाकात की और मीडिया से भी बातचीत की. केजरीवाल जहां कांग्रेस को खत्म हो चुकी पार्टी करार दे रहे हैं वहीं कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. गौरव वल्लभ ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी पार्टी बताया. देखें गुजरात आजतक.