चुनाव की वजह से गुजरात में सियासी दौरों की होड़ लगी है. केजरीवाल भी लगातार गुजरात में जनसभाएं कर रहे हैं. आज अरविंद केजरीवाल की वलसाड और सूरत में दो जनसभाएं हैं. इन रैलियों में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे. एक दिन पहले दाहोद में हुई रैली केजरीवाल ने ऐलान किया है कि गुजरात में सरकार बनेगी तो फ्री में अयोध्या के दर्शन कराएंगे.
There are elections in Gujarat. And that is why several political rallies are in order. Kejriwal is continuously holding public meetings in Gujarat. He held a rally in Dahod. Here Kejriwal has announced that if the government is formed in Gujarat, he will make the Ayodhya tour free.