गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. हालांकि गुजरात चुनाव में एआईएमआईएम का आधार मुस्लिम और दलित वोटबैंक है. ज़ाहिर है कि पार्टी इसे भुनाने की पूरी कोशिश करेगी. वैसे एक चर्चा इस बात की भी है कि एआईएमआईएम के मैदान में उतरने से कांग्रेस के वोट कट सकते हैं.