गुजरात चुनाव के सारी राजनैतिक दल अपनी-अपनी कमर कस रहे हैं. केजपीवाल ने पहले दिल्ली वालों के दिल में जगह बनाई और उसके बाद पंजाब में सियासत हासिल की. आजतक ने पोरबंदर जाकर वहां के लोगों से पूछताछ कि, और पाया कि पोरबंदर के लोग सरकार से सड़क, उद्योग जैसी चीजें चाहते हैं. देखें यहां के लोगों की मांग.