गुजरात विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा हो है. सूबे की 182 सीटों के लिए दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में देखना है कि बीजेपी अपने सियासी वर्चस्व बनाए रख पाती है या फिर कांग्रेस की वापसी होगी.