गुजरात में बहुत से लोग कहते हैं कि नंबर एक कौन की लड़ाई है ही नहीं. फैसला तो इस बात का होना है कि नंबर दो कौन होगा और नंबर तीन? ये नंबर तीन वाली पोजिशन की चर्चा गुजरात में बहुत पहले सिर्फ एक बार हुई थी. तीन दशक में पहली बार गुजरात के गदर में नंबर एक, नंबर दो के बाद नंबर तीन कौन होगा ये देखने का सवाल है.