गुजरात चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके सूरत पूर्व सीट के उम्मीदवार कंचन जरीवाला को डराकर नामांकन वापस कराया गया. आप का आरोप है कि बीजेपी के लोग कंचन जरीवाला को नॉमिनेशन सेंटर लेकर आए और नामांकन वापस करवाया. इस सब पर कंचन जरीवाला ने आजतक से बातचीत की. देखें वीडियो.
Politics has stirred up regarding Gujarat elections. In Gujarat, the Aam Aadmi Party accused the BJP that its Surat East seat candidate Kanchan Jariwala was intimidated into withdrawing his nomination. Kanchan Jariwala talked to Aaj Tak on this. Watch this video.