कहते हैं कि 2007 के गुजरात चुनाव में एक अपशब्द ने पूरा चुनाव पलट दिया था. अब 2022 में गुजरात में चुनाव और चुनाव के बीच गालियों की राजनीति का नया तनाव है. चुनाव से पहले नेता दल बदलते हैं, चुनाव से पहले उम्मीदवार विचार और विचारधारा बदलते हैं, लेकिन दावा हुआ कि प्रधानमंत्री को गाली देने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बदल दी. देखें ये वीडियो
PM Narendra Modi slams congress and aam aadmi party while addressing a rally in Gujarat's Rajkot. A video of AAP leader abusing PM Modi went viral on social media.