प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी रविवार को वडोदरा पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया. पीएम के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. बता दें कि पीएम गुजरात को कई परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. वे वडोदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे और देश के पहले Transport Aircraft Plant की आधारशिला रखेंगे. देखें.
Prime Minister Narendra Modi is on a three-day visit to Gujarat from 30 October. PM Modi reached Vadodara on Sunday, where he hold road show. Huge crowd of people gathered in PM's roadshow. PM Modi will address a public meeting in Vadodara and lay the foundation stone of the country's first Transport Aircraft Plant. Watch this video.