गुजरात चुनाव को लेकर इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी राजनीतिक दल जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. चुनाव प्रचार में पुराने मुद्दों को भी उठाया जा रहा है. 2002 के गुजरात दंगों का मुद्दा भी एक ऐसा ही मुद्दा है, जिस पर जमकर राजनीति हो रही है. इन सब पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से बातचीत की. देखें.
The political temperature is high these days regarding the Gujarat elections. All political parties are making full efforts to win. On 2002 Gujarat riots, there has been fierce politics happening. AIMIM Chief Asaduddin Owaisi spoke to Aaj Tak on all this. Watch.