गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण का चुनाव है. 29 नवंबर को प्रचार का आखिरी दिन यानी चुनावी समर के योद्धाओं के पास प्रचार के लिए अब सिर्फ छह हैं. ऐसे में रैलियों का रेला तेज है. पीएम मोदी की चार रैलियां हैं, कल भी पीएम मोदी ने चार रैलियां की थी. इसके अलावा बीजेपी से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल बीजेपी के लिए ताकत झोंक चुके हैं.
In the wake of Gujarat elections, Bhartiya Janta Party is putting extra efforts to give their best in the polls. BJP political leaders have been seeing doing series of campaigns. Watch this video.