गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा. गुजरात में हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. चुनावों के एलान के बाद देखें ओवैसी ने क्या कहा.
Today the Election Commission announced the dates for the Gujarat Assembly elections in a press conference. Voting will be held in Gujarat on the 1st and 5th of December and results will be declared on the 8th of December. While after Owaisi slammed BJP over the Gujarat election.