गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. पीएम मोदी ने भी अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की. वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi cast his vote at Nishan Public school, Ranip in Ahmedabad for the second phase of Gujarat Assembly elections. He walked till the school premises and waited in queue for his turn and then cast his vote.