Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात चुनाव पर आजतक के कार्यक्रम गुजरात पंचायत में मोदी सरकार में मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद अमीबेन याज्ञनिक के बीच वार-पलटवार का सेशन हुआ जिसमें कई आरोप प्रत्यारोप लगे. कांग्रेस की सांसद ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा तो वहीं रुपाला ने पलटवार किया.
Gujarat Panchayat Aajtak: In Gujarat Panchayat, there was a session between the minister of the Modi government, Purushottam Rupala, and Congress Rajya Sabha MP Amiben Yagnik, in which many allegations were made. Watch this full session.