गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पूरी ताकत झोंक रही हैं वहीं आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. इसी पर आधारित पंचायत आजतक में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने आदमी पार्टी सिर्फ 'वोट कटवा' पार्टी है? इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस तो अब एनजीओ बन गई और बीजेपी अब हमारे वोट काटने में लगी है.
Gujarat elections are round the corner and this has intensified the political activities in the state. Aajtak organised "Panchayat Aajtak" special show based on this poll where AAP MP Raghav Chaddha particiapted. What did he say on AAP as 'Vote Katwa party'? Watch in this video.