पीएम मोदी ने गुजरात के खेड़ा की रैली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया है. आतंकवाद और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर पीएम ने दोनों पार्टियों को घेरा. वोटबैंक की राजनीति में आतंक का खतरा बना रहेगा. गुजरात चुनाव में पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है और दिन-रात एक कर रखा है.
PM Modi has surrounded Congress and AAP at the political rally of Kheda in Gujarat. The PM surrounded both parties on issues like terrorism and surgical strikes. Know what PM Modi said.