प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी गुजरात को कई परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. वडोदरा में आज पीएम देश के पहले Transport Aircraft Plant की आधारशिला रखेंगे. इस प्लांट में सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण शुरू होगा. स्पेन की एयरबस डिफेंस कंपनी और टाटा कंसोर्टियम मिलकर यह प्लांट शुरू कर रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. देखें.
Prime Minister Narendra Modi is on a three-day visit to Gujarat from October 30. Today in Vadodara, PM will lay the foundation stone of the country's first Transport Aircraft Plant. The manufacturing of C-295 military transport aircraft will start in this plant. Spain's Airbus Defense Company and Tata Consortium are starting this plant together. Apart from this, PM Modi will pay floral tributes at the Statue of Unity on October 31. Watch.