गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने गुजरातवासियों को कई सौगात दीं. अंबाजी में पीएम ने रोड शो किया और फिर 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की. गुजरात में जिस ऑटोवाले के घर अरविंद केजरीवाल ने खाना खाया था, वो पीएम मोदी की रैली में भगवा गमछा डालकर पहुंच गया. देखें
On the second day of Gujarat tour, PM Modi gave many gifts to the people of Gujarat. PM did a road show in Ambaji and then flagged off projects worth Rs 7200 crore. He also interacted with the beneficiaries of PM Awas Yojana. In Gujarat, the autowala whose house Arvind Kejriwal had eaten, reached PM Modi's rally with a saffron rug.