गुजरात चुनाव में यूं तो मुद्दों की कमी नहीं लेकिन जब देश श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस से सकते में हैं तो इसका असर गुजरात भी पहुंच गया है. पहले असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने श्रद्धा मर्डर केस को लव जेहाद से जोड़ा तो कल एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने गोधरा से पलटवार किया. देखें क्या बोले ओवैसी.
Ahead of the Gujarat elections, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi has given big statement on Shraddha murder case and also raised the Bilkis Bano matter. Watch this video.