Advertisement

सीएम खट्टर का दावा- सरकार के काम से खुश हरियाणा की जनता, पूरा करेंगे 75 पार का लक्ष्य

खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 5 साल में जो काम किए हैं उससे जनता खुश है और बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो- PTI) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फोटो- PTI)
अशोक सिंघल
  • चंडीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

  • बीजेपी को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन
  • मनोहर खट्टर बोले, कांग्रेस में है वंशवाद

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा है कि इस बार बीजेपी राज्य में 75 पार सीटें लेकर आएगी. खट्टर का कहना है कि बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. हरियाणा सरकार ने पिछले 5 साल में जो काम किए हैं उससे जनता खुश है और बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी.

Advertisement

अशोक तंवर होगे बीजेपी में शामिल?

अशोक तंवर की बीजेपी में आने के बारे में मनोहर खट्टर का कहना है कि ये तो तंवर ही अच्छी तरह बताएंगे. उनसे किसने सम्पर्क किया, हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं हुई. कांग्रेस में ये कोई नई बात नहीं है, ये तो कांग्रेस की फितरत है. वहां चार लोग इक्कठे होकर नहीं चल सकते. प्रदेश तो क्या उनके केंद्रीय नेतृत्व में भी यही हाल है. कांग्रेस में वंशवाद है, इसीलिए आज कांग्रेस का ये हाल है.

स्वच्छ छवि वाले सभी नेताओं का स्वागत

मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि स्वच्छ छवि वाले नेताओं को ही भाजपा में प्रवेश मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी में स्वच्छ छवि वाले सभी नेताओं का स्वागत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जब भी कोई नेता शामिल होता है, तो सबसे पहले उसके बैकग्राउंड का पता किया जाता है. भाजपा के इस मानक पर अगर नेता खरा उतरता है तभी उसे भाजपा में शामिल कराया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है जिसका एक मात्र उद्देश्य देश व समाज की सेवा है.

Advertisement

टिकट न मिलने से नाराज नेता?

पार्टी में  टिकट न मिलने से नाराज नेताओं के बारे में खट्टर का कहना है कि भाजपा में कोई नाराजगी नहीं है. टिकट कटने से कहीं भी नाराजगी नहीं है. लगभग एक दर्जन विधायकों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है. इनमें भाजपा व दूसरे दलों से भाजपा में शामिल हुए विधायक शामिल हैं लेकिन कहीं पर भी नाराजगी का सुर सुनाई नहीं दे रहा है. भाजपा एक अनुशासित पार्टी है. भाजपा के कार्यकर्ता अनुशासन में रहते हैं. दो जगहों पर कुछ बातें सामने आयी हैं. उनको समय रहते सुलझा लिया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement