Advertisement

हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, बोले- विपक्ष में दम तो कहे कि 370 वापस लाएंगे

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं आपके बीच हरियाणा में आता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं. हरियाणा का विकास और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है. 

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo-Haryana BJP) पीएम नरेंद्र मोदी (Photo-Haryana BJP)
aajtak.in
  • ,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

  • पीएम ने कहा, दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ आने को बेताब
  • मोदी बोले- विपक्ष चाहता था कि राफेल लड़ाकू विमान सौदा रद्द हो जाए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं आपके बीच हरियाणा में आता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं. हरियाणा का विकास और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने और उसके साथ आने के लिए बेताब हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है. पीएम ने कहा, यह लोगों के विश्वास और उनसे मिली ऊर्जा का ही नतीजा है कि भारत आज ऐसे फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. मैं यहां आर्टिकल 370 की बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा, ये हरियाणा की, पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए. आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़ा है.

Advertisement

विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला

पीएम मोदी ने बल्लभगढ़ रैली में विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं. अगर हिम्मत है तो साफ तौर पर हरियाणा की जनता को बताएं कि अगर ये चुनाव जीतकर आएंगे तो 370 और आर्टिकल 35ए को वापस लाएंगे. लोकसभा चुनाव तक अपने मेनिफेस्टो में लिखें कि हम 370 को वापस लाएंगे. पीएम ने आगे कहा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए अपनों को खोया है, उन्हें कांग्रेस के नेता बताएं कि इन्हें अनुच्छेद 370 से इतना मोह क्यों है?

राफेल पर विपक्ष ने मचाई थी हायतौबा: पीएम

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, राफेल लड़ाकू विमान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कैसी हायतौबा मचाई थी. इन लोगों ने पूरा जोर लगाया कि राफेल सौदा रद्द हो जाए और भारत में नया लड़ाकू विमान न आ पाए. लेकिन इनकी तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को पहला लड़ाकू विमान सौंपा जा चुका है.

पीएम ने कहा, कांग्रेस और उसके जैसे दलों की करनी कैसी रही है, इसका जीता जागता सबूत रहा है वन रैंक वन पेंशन. ये लोग आपसे झूठ बोलते रहे लेकिन वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया. आज हरियाणा के भी करीब-करीब दो लाख पूर्व फौजियों को इसका फायदा मिल चुका है. इन लोगों ने तीन तलाक के खिलाफ कानून को तरह-तरह के बहाने बनाकर हर बार रोका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement