Advertisement

आज आएगा हरियाणा में कांग्रेस का घोषणापत्र, किसान-युवाओं पर नजर

कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र के जरिए किसानों और युवाओं को साधने की कोशिश करेगी. हरियाणा की सियासी जंग में मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए कांग्रेस कई बड़े वादे करने का ऐलान कर सकती है.

कुमारी शैलजा, गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा, गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

  • हरियाणा कांग्रेस का आज जारी होगा घोषणा पत्र
  • किसान और युवाओं को पाले में लाने की योजना

हरियाणा की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस हरसंभव कोशिश में जुटी है. हरियाणा की सियासी जंग में मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए कांग्रेस कई बड़े वादे करने का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र के जरिए किसानों और युवाओं को साधने की कवायद करेगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हरियाणा में परास्नातक बेरोजगार युवकों को 10 हजार और स्नातक बेरोजगारों को 7 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा कर सकती है. यही नहीं किसानों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस बड़ा दांव चल सकती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार बनने के चौबीस घंटे के अंदर किसानों की कर्ज माफी की बात अपने घोषणा पत्र में कर सकती है. इसके साथ वृद्ध दंपति को हर माह 10 हजार दो सौ रुपये पेंशन दी जाएगी. जबकि अकेला बुजुर्ग को 5100 रुपये दिए जाएंगे.

कांग्रेस गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (बीपीएल) की महिलाओं को भी प्रति माह दो हजार रुपए देने का वादा करने की तैयारी कर रही है. यह राशि उन्हें रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए दी जाएगी. इसके साथ कांग्रेस समाज के हर वर्ग के लिए घोषणा पत्र में कुछ न कुछ वादा करने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement