Advertisement

हरियाणा: नाराज नेताओं ने दफ्तर पर लगाया ताला, बाहर धरने पर बैठीं कांग्रेस प्रत्याशी

5 अक्टूबर को जब निर्मल चौहान यमुनानगर स्थित करीब 50 साल पुराने पार्टी के कार्यालय इंटक भवन पहुंचीं, तो वहां ताला लटका हुआ दिखाई दिया. पता चला कि यह ताला पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर लगाया गया है. पार्टी कार्यालय पर ताला लटका देख निर्मल चौहान भड़क गईं और वहीं धरने पर बैठ गईं.

धरने पर बैठीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान (फोटो- आजतक) धरने पर बैठीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान (फोटो- आजतक)
aajtak.in
  • यमुनानगर,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

  • यमुनानगर विधानसभा से निर्मल चौहान हैं कांग्रेस प्रत्याशी
  • निर्मल चौहान को करना पड़ रहा है गुटबाजी का सामना
  • कांग्रेस दफ्तर पर लगाया गया ताला, निर्मल को एंट्री नहीं मिली

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान से पहले कांग्रेस के लिए स्थिति सामान्य नजर नहीं आ रही हैं. टिकट वितरण को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी विरोध दिखाई दे रहा है. शनिवार को एक तरफ जहां पार्टी पर टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं यमुनानगर में महिला कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का इस हद तक विरोध झेलना पड़ा कि उन्हें धरने पर बैठना पड़ गया.

Advertisement

कांग्रेस ने यमुनानगर विधानसभा सीट से महिला पार्षद निर्मल चौहान को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद से ही निर्मल चौहान को अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है.

पार्टी दफ्तर पहुंचीं तो लगा मिला ताला

निर्मल चौहान ने 4 अक्टूबर को नामांकन भरा और इसके बाद 5 अक्टूबर को जब वो यमुनानगर स्थित करीब 50 साल पुराने पार्टी के कार्यालय इंटक भवन पहुंचीं, तो वहां ताला लटका हुआ दिखाई दिया. पता चला कि यह ताला पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर लगाया गया है. यह देख निर्मल चौहान भड़क गईं और वहीं धरने पर बैठ गईं.

निर्मल चौहान दफ्तर के दरवाजे पर दरी बिछाकर बैठ गईं और पार्टी नेतृत्व को फोन पर शिकायतें करने लगीं. फोन पर बातचीत के दौरान निर्मल चौहान ने कहा, 'वह कल से बड़े नेताओं के आगे हाथ जोड़ रही हैं, जिस कारण वह जनसंपर्क तो दूर अपने कार्यकर्ताओं से भी नहीं मिल पा रही हैं. मैंने यहां तक बोला है कि अगर आप कहो तो उनके पैर भी पकड़ लूंगी और क्या करूं.'

Advertisement

पार्षद हैं निर्मल चौहान

निर्मल चौहान यमुनानगर के वार्ड नंबर 13 की पार्षद हैं. निर्मल चौहान की उम्मीदवारी ने सभी राजनीतिक भविष्यवाणियों को धराशाई कर दिया है. यही वजह है कि उन्हें टिकट के दावेदार माने जा रहे नेताओं व कार्यकर्ताओं की तरफ सहयोग की जगह विरोध मिल रहा है.

तंवर ग्रुप के नेताओं ने लगाए आरोप

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ग्रुप के स्थानीय नेता रघुबीर सिंह ने कहा कि यमुनानगर में कांग्रेस का अध्याय समाप्त हो चुका है. कुमारी शैलजा द्वारा उतारे गए प्रत्याशी को बड़े नेता दफ्तर तक नहीं दे रहे हैं जिस कारण वह दफ्तर के बाहर बैठी हुई हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के कार्यकर्ता को ही पसंद नहीं कर रहे हैं तो यहां की जनता उन्हें क्या वोट करेगी. रघुबीर सिंह ने साफ कहा कि निर्मल चौहान कांग्रेस नहीं, कुमारी शैलजा की प्रत्याशी हैं.

कांग्रेस में चल रही इस खींचतान पर यमुनानगर से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि निर्मल चौहान ने दो बार पार्षद का चुनाव लड़ा है. मगर उनके पास आज तक कांग्रेस का कोई भी दायित्व नहीं रहा है. उन्होंने समाज और पार्टी के लिए भी कुछ नहीं किया है और जनता के बीच में उनका कोई परिचय नहीं है और न ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उनका कोई लगाव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement