Advertisement

उमर खालिद पर हमले के आरोपी को शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार, बहादुरगढ़ से दिया टिकट

शिवसेना ने हरियाणा की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से नवीन दलाल नाम के युवा को टिकट दिया है. नवीन दलील वो शख्स है जिस पर जेएनयू छात्र रहे उमर खालिद पर हमले करने का आरोप है.

गोरक्षा है नवीन दलाल का एजेंडा गोरक्षा है नवीन दलाल का एजेंडा
aajtak.in
  • बहादुरगढ़,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

  • शिवसेना ने बहादुरगढ़ सीट से नवीन दलाल को टिकट दिया
  • नवीन दलाल पर है उमर खालिद पर हमला करने का आरोप

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया की पूरी हो गई है. यहां मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और इनेलो के बीच मुकाबला देखने को मिलता है. हालांकि, कई और क्षेत्रीय दलों ने भी यहां अपने प्रत्याशी उतारे हैं. महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना ने भी हरियाणा में अपना कैंडिडेट उतारा है, लेकिन उनके नाम के साथ विवाद भी जुड़ा है.

Advertisement

शिवसेना ने हरियाणा की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से नवीन दलाल नाम के युवा को टिकट दिया है. नवीन दलील वो शख्स है जिस पर जेएनयू छात्र रहे उमर खालिद पर हमले करने का आरोप है.

6 महीने पहले शिवसेना ज्वाइन की

खुद को गोरक्षक बताने वाले नवीन दलाल ने 6 महीने पहले ही शिवसेना ज्वाइन की थी. नवीन दलाल को लगता है कि बीजेपी और कांग्रेस जैसे बड़े दल गाय और किसानों के नाम पर महज राजनीति करते हैं जबकि शिवसेना का ऐसे मसलों पर स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है.

29 साल के नवीन दलाल करीब दस सालों से गाय के मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं. नवीन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र से काफी समर्थन मिल रहा है और जनता ने ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है.

Advertisement

उमर खालिद पर दिल्ली में हुआ था हमला

जेएनयू छात्र रहे उमर खालिद पर दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के बाहर हमला हुआ था. नवीन दलाल पर एक अन्य शख्स के साथ मिलकर उमर पर हमला करने का आरोप है. नवीन को गिरफ्तार भी किया गया था और फिलहाल वो बेल पर हैं और विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

नवीन दलाल के सामने बहादुरगढ़ सीट पर बीजेपी से सिटिंग विधायक नरेश कौशिक हैं. जबकि कांग्रेस के राजेंद्र सिंह और INLD के नफे सिंह राठी व 20 अन्य प्रत्याशी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

(इनपुट - प्रथम शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement