Advertisement

हरियाणा के किसानों का पानी पाकिस्तान में नहीं बहने दूंगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 70 सालों से भारत व हरियाणा के किसानों का पानी पाकिस्तान में बह रहा है. उन्होंने कहा किमोदी इस पानी को पाकिस्तान में बहने से रोकेगा और आपके घरों तक लाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ANI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • चरखी-दादरी, हरियाणा,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

  • पाकिस्तान में बह रहा है भारत के किसानों का पानी- मोदी
  • पुरानी सरकारों ने किसानों का पानी पाक जाने से नहीं रोका
  • मोदी ने कहा- वो इस पानी को पाकिस्तान जाने से रोकेंगे

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया कि वो यहां के किसानों का पानी पाकिस्तान में नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि जो पानी पाकिस्तान में बह रहा है, उस पर हरियाणा और राजस्थान के किसानों का अधिकार है और पहले की सरकारों ने इसे नहीं रोका है, लेकिन हम रोकेंगे.

Advertisement

कुरुक्षेत्र के चरखी-दादरी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '70 सालों से भारत व हरियाणा के किसानों का पानी पाकिस्तान में बह रहा है. मोदी इस पानी को पाकिस्तान में बहने से रोकेगा और आपके घरों तक लाएगा.' मोदी ने कहा कि जो पानी पाकिस्तान में बह रहा है, उस पर हरियाणा और राजस्थान के किसानों का अधिकार है और पहले की भारतीय सरकारों ने इसे नहीं रोका है, लेकिन मोदी आपकी लड़ाई लड़ेगा.

धारा 370 पर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने अपनी रैली में धारा 370 पर 'झूठ फैलाने के लिए' कांग्रेस के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा, 'ऐसे समय में जब देश जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के निर्णय की सराहना कर रहा है, उस समय कुछ कांग्रेस नेता देश व दुनिया में इसके बारे में झूठ फैला रहे हैं.' मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास हिम्मत है तो कहें कि जब हम सत्ता में आएंगे तो अनुच्छेद-370 को वापस लाएंगे.

Advertisement

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी के पास राष्ट्रीय हित में निर्णय लेने का स्पष्ट जनादेश है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की जो भी आपत्तियां हैं, बीजेपी का स्पष्ट मत है कि राष्ट्रहित में जो भी उचित होगा, उसके लिए निर्णय लिया जाएगा.' उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं हमें सात दशक पहले हुई राजनीतिक और रणनीतिक विफलता को कुछ हद तक ठीक करने का मौका मिला है.

इन तमाम बातों के साथ पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे, जबकि 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement