Advertisement

राहुल गांधी का आरोप- अंग्रेजों की तरह बांटने की राजनीति करती है बीजेपी

राहुल गांधी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार को आम आदमी की जेब में पैसे वापस डालने चाहिए.

हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस ट्विटर) हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस ट्विटर)
aajtak.in
  • मेवात,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

  • राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह में की जनसभा
  • राहुल ने BJP पर लगाया बांटने की राजनीति का आरोप
  • जो अंग्रेजों ने किया, वही बीजेपी कर रही है- राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. सोमवार को राहुल गांधी हरियाणा के मेवात में थे, जहां उन्होंने नूंह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर बांटने की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम अंग्रेज करते थे, वही बीजेपी कर रही है.

Advertisement

इसके अलावा राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'काम की बात' करेंगे. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पहली सार्वजनिक सभा के दौरान गांधी ने सत्तारूढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी जी झूठे दावे करते रहते हैं. यही खट्टर जी भी करते हैं. वह मन की बात करते हैं. मैंने सोचा मैं काम की बात करूंगा और आज जो कुछ भी मैं इस मंच से कहूंगा, वह किया जाएगा. कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश से इस बारे में पूछ सकते हैं.'

BJP के मुस्लिम प्रत्याशी का दावा- मेवात में मॉब लिंचिंग मुद्दा नहीं, बनेगा इतिहास

नूंह के मुस्लिम बहुल मरोरा में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी झूठे वादे कर रही है. राहुल ने कहा कि हम भ्रष्टाचार से लड़ेंगे, दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को लाभकारी दाम मिलेगा. गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ चुनिंदा व्यापारिक समूहों की जेब में पैसे डाल रहे हैं और अपने चुनिंदा 15-20 कॉरपोरेट्स को 5.5 लाख करोड़ रुपये दे चुके हैं.

Advertisement

जनता की जेब में पैसा डाले सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार को आम आदमी की जेब में पैसे वापस डालने चाहिए. उन्होंने अर्थव्यवस्था में तेजी के बारे में बात करते हुए पार्टी की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार द्वारा शुरू की गई योजना, मनरेगा की सराहना की. उन्होंने कहा, 'अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई हुई है और मोदी चांद की बात कर रहे हैं.'

लोकसभा के फुस्स पटाखों से विधानसभा चुनाव में धमाका करना चाहते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बांटने की राजनीति के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वही कर रही है, जो अंग्रेज भारत में करते थे. राहुल गांधी ने हरियाणा के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक नूंह के लोगों के लिए मेवात नहर व विश्वविद्यालय स्थापित करने के साथ ही रोजगार का वादा किया. बता दें कि नूंह मेवात क्षेत्र का जिला मुख्यालय है और गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होना है, जिसके बाद 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement