आदमपुर के नक्शे पर पिछली आधी सदी से भजनलाल के परिवार की सियासी लकीर छिंची हुई है. 1968 के बाद से आजतक चौधरी भजनलाल के इस गढ़ में कोई भी सेंध नहीं लगा पाया है लेकिन इस बार 75 पार का सपना लेकर आगे बढ़ रही बीजेपी ने आदमपुर को हॉटसीट बनाने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया है. देखें आदमपुर का राजनीतिक समीकरण.