Advertisement

हिमाचल में चुनाव तारीख के ऐलान से बीजेपी-कांग्रेस खुश, अब होगा घमासान

चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए तारीख के ऐलान होने के बाद वहां के दोनों दिग्गज दल कांग्रेस और बीजेपी में खुशी की लहर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा/मौसमी सिंह/दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए तारीख के ऐलान होने के बाद वहां के दोनों दिग्गज दल कांग्रेस और बीजेपी में खुशी की लहर है. दोनों अब आगे होने वाले राजनीतिक घमासान की तैयारी में लग गए हैं.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है. 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.

Advertisement

बीजेपी को दो-तिहाई सीटें मिलने की उम्मीद

बीजेपी सांसद और हिमाचल के कद्दावर नेता अनुराग ठाकुर ने आजतक से बातचीत में कहा, 'पूरा हिमाचल इस दिन का इंतज़ार कर रहा था. आज वो दिन आ गया है. हिमाचल की जनता ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी, जिसने विकास को ख़त्म कर दिया है, जिसके राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और जहां क़ानून-व्यवस्था चरमरा गई है. जिस तरह से हिमाचल की जनता ने हमें उपचुनाव में, लोकसभा चुनाव में चारों सीटें जिताईं थी और उसके बाद लोकल बॉडी चुनाव में बीजेपी को जिताया था, उसी तरह अब हमें इस विधानसभा चुनाव में भी दो-तिहाई से ज़्यादा सीटें जिताएगी और हम सरकार बनाएंगे.'

राज्य में बीजेपी के जीतने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह प्रधानमंत्री मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी तय करेंगे. पहले कई बार बीजेपी हिमाचल में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके चुनाव लड़ चुकी है. हर चुनाव के लिए अलग तरह की रणनीति होती है. पार्टी सही समय पर सही फ़ैसला लेगी.

Advertisement

कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए प्रतिबद्ध

चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश की सचिव रंजीता रंजन ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी लड़ाई जीतने के लिए तैयार है. हम काफी दिनों से चुनाव आयोग के घोषणा के इंतजार में बैठे थे. कांग्रेस की छह बार हिमाचल में सरकार रही है. इस बार हम फिर से अपनी सरकार हिमाचल प्रदेश में बना रहे हैं. तीन साल की मोदी सरकार में आम जनता त्रस्त है. हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के सुशासन के चलते हम दोबारा अपनी सरकार बनाएंगे.'

कांग्रेस की सीनियर नेता और डलहौज़ी से पार्टी की उम्मीदवार आशा कुमारी ने भी चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही वीरभद्र सिंह को 7वीं बार हिमाचल का मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी है. उनके नेतृत्व में हम हिमाचल का चुनाव जीतने जा रहे हैं.

गुजरात चुनाव की घोषणा न करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

हिमाचल के साथ ही गुजरात चुनाव तिथि का ऐलान न करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है, 'क्या गुजरात में चुनाव आचार संहिता की घोषणा इसलिए नहीं हो रही, क्योंकि मोदीजी 16 अक्टूबर को लुभावने जुमले देने वहां जा रहे हैं?'

उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट है की मोदी सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डाल गुजरात चुनाव को मुल्तवी कराना चाहती है, पर जनता भाजपा को चलता करने का मन बना चुकी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement