Advertisement

हिमाचल चुनाव : सोलन सदर सीट पर दामाद-ससुर के बीच होगा रोचक मुकाबला

धनी राम शांडिल ने अपने दामाद के खिलाफ चुनावी मैदान से हटने से इनकार कर दिया है और सोलन सीट से ही लड़ने की बात कही है. ऐसे में तय है कि सोलन सदर सीट पर मुकाबला इस बार एक ही परिवार के बीच होना है.

राजेश कश्यप बीजेपी से तो उनके ससुर धनी राम शांडिल्य कांग्रेस से उम्मीदवार हैं राजेश कश्यप बीजेपी से तो उनके ससुर धनी राम शांडिल्य कांग्रेस से उम्मीदवार हैं
सतेंदर चौहान
  • शिमला,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

राजनीति में रिश्तेदारी दांव पर है. दामाद और ससुर के बीच सोलन सदर सीट पर बेहद रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. कांग्रेस के मौजूदा विधायक और मंत्री धनी राम शांडिल के खिलाफ भाजपा ने उनके दमाद राजेश कश्यप को टिकट दिया है. राजेश कश्यप आईजीएमसी से नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं, वहीं धनी राम शांडिल सोलन से विधायक हैं और मौजूदा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हैं.

Advertisement

धनी राम शांडिल ने अपने दामाद के खिलाफ चुनावी मैदान से हटने से इनकार कर दिया है और सोलन सीट से ही लड़ने की बात कही है. भाजपा उम्मीदवार राजेश कश्यप सांसद विरेंद्र कश्यप से सगे भाई भी हैं. ऐसे में तय है कि सोलन सदर सीट पर मुकाबला इस बार एक ही परिवार के बीच होना है. दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में रिश्तेदारी की वजह से मतदाताओं का बंटना भी लाजिमी है. साथ ही इस बात पर भी बहस शुरू हो गई है कि क्या दमाद ससुर के खिलाफ मंच पर बोल पाएगा और बोलेगा तो उसके सुर कैसे होंगे.

भाषा का संयम और मर्यादा में रहकर चुनाव जीतना राजनीति में नए-नए आए राजेश कश्यप के लिए बड़ी चुनौती होगी. पिछले पांच साल से सोलन में कांग्रेस सत्ता में रही है. ऐसे में सोलन में अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर सीधे तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनी राम शांडिल जवाबदेह होंगे. मतलब सवालों का रुख अधिकतर धनी राम शांडिल की ओर ही होगा और उन्हें सत्ताविरोधी लहर का भी सामना करना होगा.

Advertisement

दूसरी ओर सोलन में अधूरे रह गए विकास कार्यों को लेकर अपने ससुर से कड़े सवाल पूछने के लिए राजेश कश्यप को अपना दिल मजबूत करना होगा. सबसे दिलचस्प यह देखना होगी कि उनके रिश्तेदार किसके लिए वोट मांगने निकलते हैं.

सोलनवासी इस रोचक मुकाबले के रोमांच को अभी से महसूस कर रहे हैं. उनके लिए सोलन का यह चुनाव एक अलग इतिहास लिखने वाला है. कर्नल धनी राम शांडिल ने कांग्रेस के टिकट पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि राजेश कश्यप 23 अक्टूबर को अपना नामाकंन दाखिल करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement