Advertisement

हिमाचल चुनाव: करसोग विधानसभा से बीजेपी के हीरा लाल चुनाव जीते

हिमाचल प्रदेश की कारसोग अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. करसोग से बीजेपी उम्मीदवार हीरा लाल ने चुनाव जीत लिया. उनका मुकाबला कांग्रेसी दलित नेता मनसा राम से था. इस सीट से मनसा राम का यह 11 वां चुनाव था.  कारसोग सीट से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.

कारसोग चुनाव नतीजे कारसोग चुनाव नतीजे
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश की कारसोग अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. करसोग से बीजेपी उम्मीदवार हीरा लाल ने चुनाव जीत लिया. उनका मुकाबला कांग्रेसी दलित नेता मनसा राम से था. इस सीट से मनसा राम का यह 11 वां चुनाव था.  कारसोग सीट से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
हीरा लाल भारतीय जनता पार्टी 22102
मनसा राम इंडियन नेशनल कांग्रेस 17272
मस्त राम निर्दलीय 5675
भगत राम निर्दलीय 2702
पवन कुमार निर्दलीय 990
भगवन्त सिंह निर्दलीय 842
मेहर सिंह खुखलिया राष्ट्रीय आज़ाद मंच 521
अनीता उर्फ नीतू निर्दलीय 362
चमन लाल बहुजन समाज पार्टी 309
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 674

करसोग में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. ये क्षेत्र कांग्रेस के लिए काफी मजबूत रहा है जबकि करसोग में बीजेपी पिछले 3 विधानसभा चुनावों में निराशा ही हाथ लगी है. कांग्रेस के सिटिंग एमएलए 76 साल के मनसा राम फिर से अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं, वहीं मैदान में बीजेपी के साथ बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय आजाद मंच भी हैं. साथ ही इस सीट पर 5 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी से चमन लाल, राष्ट्रीय आजाद मंच से मेहर सिंह खुखलिया उम्मीदवार हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में अनीता, पनव कुमार, भगत राम, भगवंत सिंह, मस्त राम चुनाव लड़ रहे हैं. 2012 विधानसभा चुनाव की बात करें तो कारसोग में कांग्रेस के उम्मीदवार मनसा राम ने बीजेपी के उम्मीदवार हीरा लाल को हराया था. मनसा राम को 18978 वोट हासिल हुए थे जबकि हीरा लाल को 14646 वोट मिले थे.

Advertisement

करसोग में बीजेपी ने 51 साल के हीरा लाल को उतारा है. हीरा लाल इसके पहले करसोग से 2007 में निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. बीजेपी इसके पहले करसोग में 1985 और 1990 के विधानसभा चुनावों में जीती थी, उसके बाद से बीजेपी को वोटरों ने निराश ही किया है. पिछले 5 विधानसभा चुनावों में बीजेपी दूसरे स्थान पर आकर सिमट जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement