Advertisement

पंचायत आजतक में अनुराग ठाकुर और सुरजेवाला के बीच जबरदस्त टक्कर

एक के बाद एक जुमले सुना कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब देश में जुमला बाबू बन कर रह गए हैं. वहीं अगुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को झूठ बोलने की आदत है.

हिमाचल मे सरकार बनाने के लिए कौन है कितना फिट हिमाचल मे सरकार बनाने के लिए कौन है कितना फिट
राहुल मिश्र
  • शिमला,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश के पहले सत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने किया. इस सत्र के दौरान राज्य में सत्ता पाने की दौड़: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कौन ज्यादा फिट है. दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान यह मुद्दा सबसे अहम रहा कि इस बार राज्य के चुनाव में लड़ाई सीधे बीजेपी और सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच है. कांग्रेस नेता का दावा है कि आगामी चुनावों में बीजेपी के लिए पीएम मोदी का चेहरा कोई फायदा नहीं दिलाएगा. वही ठाकुर का दावा है कि कांग्रेस ने राज्य में राहुल गांधी को प्रचार के लिए नहीं उतारा. लिहाजा राज्य के चुनावी समर में इस बार लड़ाई सीधे बीजेपी और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच देखने को मिलेगी.

Advertisement

पीएम मोदी बने जुमला बाबू?

इस सत्र की शुरुआत में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सिर्फ जुमलों का सहारा लिया है. एक के बाद एक जुमले सुना कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब देश में जुमला बाबू बन कर रह गए हैं. वहीं अगुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश की जनता को वह सबकुछ दिया गया जो कांग्रेस सरकारों ने बीते 70 साल तक नहीं दिया. राज्य में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पास राज्य में विकास का सही आंकड़ा नहीं है. केन्द्र सरकार ने राज्य के प्रति अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है.

भ्रष्टाचार बन रहा है बड़ा चुनावी मुद्दा?

सुरजेवाला ने केन्द्र में बीजेपी सरकार को व्यापम घोटाले में जांच नहीं कराने का आरोप लगाया जिसके जवाब में अनुराग ने कहा कि मोदी सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये की नोट बंद कर कालेधन पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला किया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव के बाद राहुल की ताजपोशी, इस वजह से टला कुछ दिन कार्यक्रम

राहुल कंवल ने पूछा कि पूर्व नेता सुखराम द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर क्या कहना चाहते हैं. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी ने दावा किया था कि वह विदेश में पड़ा कालाधन वापस लेकर आएंगे. लिहाजा, क्या तीन साल के बात किसी एक अकाउंट में कालाधन वापस लौटा है? वहीं राज्य में कांग्रेस मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने फर्जी मामला बनाकर वीरभद्र सिंह के घर ऐसे वक्त में रेड डलवाया जब उनके घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. लेकिन उसके बाद केन्द्र सरकार को मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं मिला.

बीजेपी सीएम उम्मीदवार पर लगे झूठे आरोप

वहीं अनुराग ठाकुर ने अपने और बीजेपी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी धूमल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि उनके ऊपर कोई मामले नहीं हैं. सुरजेवाला ने कहा कि जब अनुराग ठाकुर और उनके पिता पर स्टेडियम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा और यह आरोप कोर्ट में है. फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. ठाकुर ने कहा कि उन्होंने राज्य में टूरिज्म को चार गुना ज्यादा किया है.

Advertisement

स्टेडियम और होटल के लिए फ्री में दी गई जमीन

ठाकुर ने कहा कि बीते तीन साल तक वह केन्द्र से कई बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आए लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार ने कभी इन प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन नहीं दी. ठाकुर ने कहा कि वह राज्य में एम्स लाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस सरकार इसे लटका रही है. राहुल कंवल ने पूछा कि क्या धर्मशाला में क्रिकेट बनना गलत था? इसपर सुरजेवाला ने कहा कि किसी सरकारी जमीन को प्राइवेट पार्टी को देने से पहले मार्केट रेट के मुताबिक लीज तय किया जाना चाहिए. लेकिन राज्य में बीजेपी के मुख्यमंत्री ने महज एक रुपये में लीज निर्धारित कर दिया.

बेटी की शादी और मुख्यमंत्री के घर सीबीआई छापा

आखिर वीरभद्र सिंह के घर शादी के मौके पर क्यों सीबीआई की रेड डाली गई? इसपर ठाकुर ने पूछा कि क्या सीबीआई महज प्रधानमंत्री के निर्देश पर काम करती है या फिर वह एक संस्था है जो अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है. ठाकुर ने कहा कि सीबीआई को पता नहीं था कि वीरभद्र सिंह के घर शादी है. इस सफाई पर सुरजेवाला ने कहा कि बीते तीन साल के दौरान कांग्रेस के किसी नेता को नहीं छोड़ा गया. वहीं वीरभद्र सिंह को मोदी सरकार ने उस दिन अपमानित किया जब उनके घर में बेटी की शादी चल रही थी. लेकिन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटी की शादी संकटमोचन मंदिर में चल रही थी और सीबीआई छापा उनके घर पर पड़ा था.

Advertisement

मोदी सरकार में सीबीआई बीजेपी कार्यकर्ता?

सुरजेवाला ने कहा कि यह कांग्रेस पर आरोप लगा था कि सीबीआई उसकी सरकार में तोता है. लेकिन मोदी सरकार के वक्त तो सीबीआई बीजेपी कार्यकर्ता बन चुकी है. इस आरोप पर ठाकुर ने कहा कि सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाएं अपने अधिकार क्षेत्र में ही अपना काम करती है. बीजेपी सरकार ने किसी तरह से इन संस्थाओं के कामकाज में कभी राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया है. हालांकि ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए इन संस्थानों को स्वतंत्र काम करने का पूरा मौका दिया है.

क्या कांग्रेस मुक्त हो रहा है देश?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक-एक कर सभी राज्यों से कांग्रेस साफ हो रही है. बीते चुनावों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को ट्राई किया गया लेकिन वह बुरी तरह फेल हुए. ठाकुर के मुताबिक कांग्रेस एक बार फिर राहुल गांधी को रीपैकेजिंग के बाद ला रही है और यह उन्हें सत्ता में वापस लाने में एक बार फिर फेल हो जाएगा. इसके जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी की बात लोगों को समझ आ रही है. लिहाजा जब राहुल गांधी कहते हैं कि अच्छे दिन आने वाले हैं मोदी जी जाने वाले हैं तब लोग इसे पसंद करते हैं.

Advertisement

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने राज्य में चुनावों का प्रचार नहीं किया. आखिर क्यों राहुल हिमाचल से दूर रह रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी को पूरा आभास है कि इस बार उनका चेहरा राज्य में नहीं बिकेगा इसलिए वह पूर्व मुख्यमंत्री धूमल जी के चेहरे को आगे कर रहे हैं.

युवा को नेतृत्व कौन दे रहा है?

राज्य में युवाओं को नेतृत्व देने के नाम पर कांग्रेस के पास बेहद वरिष्ठ नेता है वहीं बीजेपी ने युवाओं को हमेशा मौका दिया है. इसपर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के लिए नेतृत्व के साथ-साथ एक्सपीरिएंस भी मायने रखती है. मोदी जी के लिए वरिष्ठ नेताओं का कोई सम्मान नहीं है और बीजेपी के अंदर वह एक्सपीरिएंस को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement