Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव: AAP की दूसरी लिस्ट जारी, CM जयराम के सामने इस उम्मीदवार को उतारा

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. लेकिन इस बार चुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

आम आदमी पार्टी ने आगामी हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बुधवार को 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही आप अब तक कुल 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने सिराज विधानसभा सीट पर एडवोकेट गीतानंद ठाकुर को टिकट दिया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 20 सितंबर को चार प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. 

Advertisement

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. लेकिन इस बार चुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी करने लगी हैं.

आप की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट-

पहली लिस्ट में इन चारों नामों की की गई थी घोषणा

पहली लिस्ट में आप ने भाजपा की धूमल सरकार में राजस्व मंत्री व पूर्व सांसद रहे डॉ. राजन सुशांत फतेहपुर, हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मनीष ठाकुर पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, पूर्व में 2017 के विस चुनाव में भाजपा से टिकट की मांग करने वाले उमाकांत डोगरा नगरोटा बगवां और जिला परिषद सदस्य रहे सुदर्शन जस्पा को लाहौल-स्पीति से आप ने प्रत्याशी बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement