Advertisement

Himachal Pradesh Assembly Elections: AAP ने किया हिमाचल प्रदेश प्रभारी के नाम का ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की डेट घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने ये जिम्मेदारी हरजोत सिंह बैंस को दी है. बैंस पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री हैं.

हरजोत सिंह बैंस (फाइल फोटो) हरजोत सिंह बैंस (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

हिमाचल विधानसभा का बिगुल बज चुका है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि 8 दिसंबर को मतों की गणना होगी. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनावी दाव-पेच लगाने शुरू कर दिए हैं. लिहाजा आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

AAP ने हरजोत सिंह बैंस को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है. हरजोत सिंह बैंस पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. इसके बाद हरजोत सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि हमेशा मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद. मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. 

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य भारत को दुनिया में नंबर 1 देश बनाने के आपके सपने को पूरा करना है. इसके लिए अपना सब कुछ देना है.

दरअसल, CEC ने बताया कि प्रदेश में कुल 55,07,261 वोटर हैं. इनमें 2780208 पुरुष और 2727016 महिला मतदाता हैं. इनमें 1.6 लाख वोटर पहली बार वोट करेंगे. इसके अलावा इन वोटरों में सेवा कर्मियों की संख्या 67 हजार 532, PWD की संख्या 56,001 हैं. वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के 1.22 लाख मतदाता हैं. इन वोटरों में 1184 ऐसे लोग भी हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. 

Advertisement

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित लोगों से फॉर्म 12D दी भरवाया जाएगा. अगर वो पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते हैं तो निर्वाचन अधिकारी और आयोग की टीम उनके घर पर जाकर उनका मतदान करवाएंगे.इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. आयोग ने बताया कि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी. हालांकि यह सुविधा विशेष लोगों के लिए परिस्थितियों में ही मिलेगी.


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement