Advertisement

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें कौन-कौन शामिल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई शीर्ष नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची में पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नेता शामिल हैं.

हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी भी शामिल हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी भी शामिल
ललित शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और इसे लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. कांग्रेस ने भी इन्हीं विधानसभा चुनावों के मद्देनजर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई टॉप नेताओं का नाम है. पार्टी इन चुनावों को जीतने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है.

इन नेताओं को किया गया शामिल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई इस लिस्ट में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, भूपिंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खु, रणदीप सिंह सुरजेवाला, विप्लव ठाकुर, सचिन पायलट, राज बब्बर, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, धनी राम शांडिल, प्रताप सिंह बाजवा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुप्रिया श्रीनेत, आशा कुमारी, संजय दत्त, तजिंद्र पाल सिंह बिट्टु, गुरकीरत सिंह कोहली, कौल सिंह ठाकुर, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, विक्रमादित्य सिंह, चंद्र कुमार, श्रीनिवास बीवी, विनय कुमार, डीवीएस राणा, अमरिंदर सिंह बराड़, अलका लांबा, राजेश लीलोथिया और आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं.

Advertisement

राज्य में है भाजपा की सरकार

बता दें कि फिलहाल राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है और मुख्य विपक्ष है. लेकिन इस बार का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने त्रिकोणीय मुकाबला बनाते हुए हिमाचल में चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है.

हिमाचल में सत्ता में नहीं लौटती कोई पार्टी

गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में भाजपा के 44, कांग्रेस के 21, सीपीआईएम का 1 और 2 निर्दलीय विधायक हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां जीत दर्ज की थी. हालांकि हिमाचल का सियासी इतिहास कुछ ऐसा है कि पिछले कुछ दशकों में सत्ताधारी पार्टी फिर से सत्ता में लौटने में नाकामयाब ही रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म होना है. फिलहाल राज्य में जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है.

Advertisement

12 नवंबर को वोटिंग

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन होंगे. प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग 12 नवंबर को होनी है. जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर होगी. चुनावों के मद्देनजर राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement