Advertisement

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 5 सीटों पर चेहरे तय होना बाकी

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की एक लिस्ट और जारी कर दी है. यह पार्टी की दूसरी लिस्ट है. पहली लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम थे. दूसरी लिस्ट में इंदौरा की एससी सीट से मालेंद्र रंजन, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा, सुल्लाह से जगदीश सपेहिया, कांगड़ा से सुरेंदर सिंह काकू को टिकट दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुप्रिया भारद्वाज/मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. गुरुवार देर रात कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. लिस्ट के मुताबिक भरमौर की एसटी सीट से ठाकुर सिंह भरमौरी को टिकट दिया गया है. 

इंदौरा की एससी सीट से मालेंद्र रंजन, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा, सुल्लाह से जगदीश सपेहिया, कांगड़ा से सुरेंदर सिंह काकू, आनी एससी सीट से बंसी लाल कौशल, करसोग की एससी सीट से महेश राज, नाचन की एससी सीट से नरेश कुमार, जोगिंदरनगर से सुरेंदर पाल ठाकुर को टिकट दिया गया है.

Advertisement

इन्हें मिला टिकट

इसके अलावा धरमपुर से चंदरशेखर, सरकाघाट से पवन कुमार, चिंतपूर्णी की एससी सीट से सुदर्शन सिंह बबलू, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलहर से देवेंदर कुमार भुट्टो, बिलासपुर से बंबर ठाकुर, नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा, शिमला से हरीश जनार्था को टिकट दिया गया है.

पहली लिस्ट में थे 46 नाम

इससे पहले कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सीट पर कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है. बता दें कि चेतराम ठाकुर इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं.

हिमाचल प्रदेश में 68 सीटें

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है. लेकिन इस बार चुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है.

Advertisement

AAP ने भी आज जारी की थी लिस्ट

आज ही आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों की तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी की है.  लिस्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने भटियात से नरेश कुमार उर्फ कुकू ठाकुर को टिकट दिया है. बैजनाथ से प्रमोद चांद, दरंग से सुनिता ठाकुर, सरकाघाट से धामेश्वर राम, चिंतपूर्णी से राम पॉल, गगरेट से मनोहर डडवाल, पच्छाद से अंकुश चौहान, चौपाल से उदय सिंगठा, ठियोग से प्रो. अतर सिंह चंदेल, कसुम्पटी से डॉ. राजेश चन्ना को टिकट दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement