Advertisement

Himachal Election 2022: अपने जीते हुए विधायकों के लिए कांग्रेस ने बनाया प्लान, भूपेंद्र हुड्डा और भूपेश बघेल को दी गई जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी अपने जीते हुए विधायकों को राजस्थान शिफ्ट कर सकती है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं. उनके आज यानी 7 नवंबर को शिमला पहुंचने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के सीएम भूपेंद्र हुड्डा (फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के सीएम भूपेंद्र हुड्डा (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • शिमला,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे कल यानी 8 दिसंबर को घोषित किए जाने हैं. 68 विधानसभा सीटों के रिजल्ट आने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल चुनाव में इस समय बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर माानी जा रही है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी अपने जीते हुए विधायकों को राजस्थान शिफ्ट कर सकती है.

Advertisement

हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं. उनके आज यानी 7 नवंबर को शिमला पहुंचने की उम्मीद है.

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला से विधायक विक्रमादित्य का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में मेघालय और गोवा जैसे हालात नहीं बनने देंगे. चुनावी नतीजों के तुरंत बाद विधायकों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जाएगा. हिमाचल की भूमि पर हॉर्स ट्रेडिंग नहीं होने दी जाएगी. चाहे बीजेपी कोई भी प्लान बना ले, एजेंसियों का इस्तेमाल कर ले, या फिर खरीद फरोख्त की कोशिश कर ले. हम हर हाल में अपने विधायकों को सुरक्षित रखेंगे.

बता दें, हिमाचल प्रदेश की सियासी जमीन पर ट्रेंड रहा है कि यहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है. साढ़े तीन दशक से हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड रहा है. पांच साल पहले बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका था. अब एक बार फिर से कांग्रेस कमबैक करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांटे की टक्कर में बीजेपी सरकार गंवाती तो कांग्रेस सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है. इसके बावजूद कांग्रेस के लिए चिंता कम नहीं है. 

Advertisement

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 44 फीसदी वोटों के साथ 30 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 42 फीसदी वोटों के साथ 24-34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य को 4-8 सीटें मिलती दिख रही हैं तो आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. 

क्या बोले हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर?
एग्जिट पोल घोषित होने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी एग्जिट पोल आए हैं और पूरे नतीजे आने बाकी हैं. हालांकि अलग-अलग चैनलों के अलग-अलग नतीजे आ रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके उनको पूरा भरोसा है कि हिमाचल में सरकार भाजपा की बनेगी और कांटे की टक्कर कांग्रेस पार्टी के साथ हुई है. जयराम ठाकुर मानते हैं कि हिमाचल में 2 ही पार्टी हैं और कड़ी टक्कर हुई है. ठाकुर ने कहा, OPS का मुद्दा हो या फिर अन्य मुद्दे, इनके बावजूद हिमाचल के लोगों ने रिवाज बदलने का काम किया है और सरकार भाजपा की ही बनेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement