Advertisement

हिमाचल चुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज BJP नेताओं के बगावती तेवर, कल ही घोषित हुए 62 उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने अपने 62 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बीच कई सीटों पर पार्टी नेताओं ने बगावती तेवर दिखाए हैं. सबसे ज्यादा मुसीबत उन विधानसभा क्षेत्रों में हो रही है जहां पर पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • शिमला,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:59 AM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा होते ही कई नेताओं के बगावती तेवर सामने आने लगे हैं. नेताओं के बागी सुर भाजपा के मिशन रिपीट के सपने को धूमिल कर सकते हैं. भाजपा की 62 उम्मीदवारों की सूची आने के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में नेता बागी हो गए हैं सबसे ज्यादा मुसीबत उन विधानसभा क्षेत्रों में हो रही है जहां पर पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था. 

Advertisement

कांगड़ा सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए पवन काजल के खिलाफ भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है और फिर से टिकट पर पुनर्विचार के लिए हाई कमान से गुहार लगाई है. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें बाहरी उम्मीदवार नहीं चाहिए और वह किसी भी हालत में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

वहीं नालागढ सीट में टिकट बंटवारा बीजेपी के लिए नई मुसीबत बन सकता है क्योंकि नालागढ में बीजेपी के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बगावत की तैयारी कर दी है. नालागढ़ भाजपा के 125 पदाधिकारियों ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. ये लोग भी पैराशूट से उतारे गए उम्मीदवार से नाराज़ हैं. 

महेंद्र सिंह की बेटी बंदना गुलेरिया ने महिला मोर्चा महामन्त्री पद से इस्तीफा दे दिया है. भाई को टिकट मिलने को लेकर नाराज़ बंदना ने फेसबुक पर लिखा 'परिवारवाद में हर बार बेटियों की ही बलि क्यों ली जाती है?' इस्तीफे के साथ बंदना ने 55 लोगों के समर्थन वाले हस्ताक्षर भी भेजें हैं. 

Advertisement

वहीं अगर हम शिमला शहरी सीट की बात करें तो कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज की सीट को बदला गया है. इस बार सुरेश भारद्वाज को समिति विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने मैदान पर उतारा है जबकि शिमला शहरी सीट इस बार भाजपा ने संजय दूध की झोली में दी है, जिससे उनके चाहने वाले और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाईकमान को देर रात तक का समय दिया है और साथ में चेताया है कि अगर उनकी सीट को नहीं बदला गया तो शिमला शहर से तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता है सामूहिक इस्तीफा देंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement